NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

फरीदाबाद में 10 मई को लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम रितु यादव

– मामलों का शीघ्र निपटारा करने में लोक अदालतों की महत्वपूर्ण भूमिका

फरीदाबाद, 30 अप्रैल।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन और सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई 2025 को फरीदाबाद, सेक्टर 12 स्थित जिला न्यायालय परिसर में आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक चालान केसों का अधिक से अधिक निपटारा बैंक रिकवरी मामले, मोटर वाहन दुर्घटना दावा (MACT) मामले, पारिवारिक विवाद, दीवानी मामले, फौजदारी जमानती मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामले, बिजली और पानी के बिलों से जुड़े विवाद, राजस्व मामले, और अन्य छोटे-छोटे वादों का आपसी सहमति से अधिक से अधिक निपटान करना है।

सीजेएम रितु यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने लंबित विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटाने के लिए आगे आए। यह न केवल न्यायिक प्रणाली के बोझ को कम करेगा, बल्कि विवादों का त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित करेगा।

फाइल फोटो : सीजेएम रितु यादव।

Related posts

Translate »