NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 04 जून 2025

अलग-अलग मामलों में दो वाहन चोर गिरफ्तार, 1 मोटरसाईकिल बरामद

फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 56 व अपराध शाखा 85 की टीम ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने कार्रवाही करते हुए आरोपी कुद्दुश खान(28) वासी गाँव धौज फरीदाबाद को प्रतापगढ पुल के पास से व अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने गौरव(23) वासी गांव लकडपुर फरीदाबाद को डिस्कवरी चौक नहर पार से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी है व नशा पुर्ति के लिए उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी कुद्दुश खान से मोटरसाईकिल बरामद हुई है कुद्दुश खान को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है व गौरव को बरामदगी के लिए 1 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

Related posts

Translate »