NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 06 जून 2025

27 किलोग्राम गांजा सहित क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस का लगातार नशा तस्करो पर प्रहार जारी है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने आरोपी निशांतपाल(33) व रचना(39) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 05 जून को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से गांजा लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी निशांतपाल व रचना वासी मंगोलपुरी दिल्ली को 27 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी निशांतपाल दिल्ली में प्राईवेट कम्पनी में काम करता है, वही रचना की दिल्ली रोहिणी में कपड़ो की दुकान है। दोनों आरोपी दिल्ली मंगोलपुरी से किसी व्यक्ति के कहने पर गांजा सप्लाई करने के लिए फरीदाबाद आये थे। आरोपियों से गांजा सप्लाई करने में प्रयोग कार को भी बरामद किया गया।

आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिये माननीय न्यायलय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता।

Related posts

Translate »