1 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का होगा पुनरीक्षण
– जहां 1200 से अधिक मतदाता होंगे, वहां बनाए जाएंगे नए मतदान बूथ: डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
फरीदाबाद, 14 जून।
जिले में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण एक जनवरी 2026 की क्वालिफाइंग तिथि मानकर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिन स्थानों पर आवश्यक होगा, वहां नए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) नियुक्त किए जाएंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बूथों के रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही नए बीएलओ की नियुक्ति की जाए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में सभी बीएलओ को आगामी 16 जून को सेक्टर 12 स्थित कन्वेंशन हॉल में सी-विजिल, हरियाणा इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम एवं ईसीआई सोशल मीडिया गाइडलाइंस के अनुसार प्रशिक्षित करने के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत, फरीदाबाद के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले के विधानसभा क्षेत्रों – फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांव, बड़खल, एनआईटी एवं पृथला – में पायलट बूथों के रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए।
निर्देशों के अनुसार, उन बूथों की पहचान की जाएगी जहां 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं, और वहां नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वर्तमान में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इस प्रक्रिया के तहत बूथों का आंकलन किया जा रहा है।
इस संबंध में 2 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत निर्वाचन आयोग के कार्यशाला में भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें जिले से बीएलओ को भेजा जाएगा।
जिला लोक संपर्क विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि पुनरीक्षण गतिविधियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिक मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें और लोकतंत्र को मजबूत करें।