जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा करेगी केंद्रीय टीम , सोमवार से शुरू हुआ तीन दिवसीय दौरा
पहले दिन विभागीय मीटिंग के बाद गांव शाहपुर खुर्द और जसाना में जल संरक्षण कार्यो का ग्रामीणों से लिया फीडबैक
जिला ने वर्ष 2024 में हासिल किए सत्त प्रतिशत लक्ष्य, वर्ष 2025 की कार्य प्रगति जारी-डीसी
फरीदाबाद, 16 जून:
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान 2025 कैच द रेन और जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज लघु सचिवालय के सभागार में जल सरंक्षण कर्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक के माध्यम से भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के निदेशक पंकज कुमार के नेतृत्व में आई दो सदस्य टीम को “जल शक्ति अभियान व जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक के बाद टीम ने गांव जसाना और शाहपुर खुर्द में ग्रामीणों से रुबरु होकर सीधा फीडबैक लिया।
टीम ने गांवों का दौरा कर वहां के स्थानीय ग्रामीणों से जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के तहत किए गए विभिन्न कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों ने भू-जल संरक्षण, छत वर्षा जल संचयन संरचनाओं, खाई एवं तालाब निर्माण जैसे प्रयासों के बारे में टीम को अवगत कराया। टीम ने इन संरचनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया और उनकी वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनके सामने आ रही जल संकट संबंधी समस्याओं को भी सुना और उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार टीम के साथ मौजूद रहे | सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं। टीम ने यह भी बताया कि सामूहिक प्रयासों से ही भू-जल स्तर में सुधार लाया जा सकता है और आने वाली पीढ़ियों को जल संकट से बचाया जा सकता है।
जिला ने वर्ष 2024 में हासिल किए शत प्रतिशत लक्ष्य, वर्ष 2025 की कार्य प्रगति जारी-डीसी
एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज जिले में जल सरंक्षण कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने बताया ने वर्ष 2024 में अपने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है और वर्ष 2025 में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के क्षेत्र में लगभग 90 नए कार्य किए गए हैं, जिनमें 3 नए तालाब, 12 खाइयाँ, 30 नई छत वर्षा जल संचयन संरचनाएँ तथा 45 अन्य जल संरक्षण संरचनाएँ शामिल हैं। एक पारंपरिक और अन्य जल निकाय का पुनर्विकास करने का कार्य किया गया , 110 सोख्ता गड्डे , व पौधे लगाने का कार्य किया गया साथ ही 198 कैंप का आयोजन कर ग्रामीण एवं शहर वासियों को जागरूक करने का कार्य जिला प्रसाशन द्वारा किया गया और यह कार्य निरंतर जारी है , जिससे भूजल स्तर में भी वृद्धि की जा सके।
निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया ” जल शक्ति अभियान ” का उद्देश्य देश में घटते भूजल स्तर को बढ़ाना है और अब यह अभियान सकारात्मक परिणाम देता दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों तक वे फरीदाबाद जिले में जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
अंत में डीसी विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केवल कागज़ी कार्रवाई तक सीमित न रहें, बल्कि जमीनी स्तर पर आम नागरिकों को जल संचयन के प्रति जागरूक करें और उन्हें इस कार्य में सहभागी बनाएं। उन्होंने यह भी अपील की कि ग्रामीण व शहरी नागरिक अपने आसपास के तालाबों की देखरेख और संरक्षण सुनिश्चित करें।
आज इन स्थानों के दौरे पर रहेगी टीम :
आज 17 जून बड़खल क्षेत्र में जिला प्रसाशन द्वारा किए गए जल सरंक्षण के कार्यो का निरिक्षण करेगी केंद्र से आई टीम , निरिक्षण के दौरान बड़खल झील और आस पास के जल सरक्षण कार्यो को परखेगी।