NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 28 जून 2025

IPO में निवेश के नाम पर 30,50,000-/ रुपये की धोखाधडी, साइबर थाना NIT की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- साइबर ठग तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसे ही IPO में निवेश के नाम पर धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने एक आरोपी को फलौदी, राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना NIT में सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-49, फरीदाबाद में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था जहॉ शेयर मार्केट मे निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन देखा तथा अपना विवरण भरा, इसके बाद उसके पास व्हॉटसप पर एक कॉल आया और उसको एक व्हॉटसप ग्रुप मे जोडा गया, जहां शेयर मार्केट मे निवेश के लिए टिप्स दिये जाते थे। इसके बाद M Stock by Mirae Asset नामक एप डाउनलोड करने को कहा तथा IPO मे निवेश कर 100% रिर्टन का भरोसा दिलाया। जिस पर शिकायतकर्ता ने IPO में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 30,50,000-/ रुपये निवेश किये। जब पैसे निकलवाने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस संबंध में साइबर थाना NIT मे ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजेश (25) वासी जैयसला, फलौदी, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ मे सामने आया कि जिस खाता में ठगी के पैसे आए हैं, वह खाता उसके जीजा का है, उस खाता से लिंक मोबाइल नंबर को उसके जीजा ने आरोपी को दे रखा था। जिसको अपने पास रखता था और एक जगह से दुसरी जगह घुमता रहता था, ताकि खाताधारक को कोई ढूंढ ना पाये। आरोपी 10वीं पास तथा बेरोजगार है।

जिसको पूछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

Related posts

Translate »