डा० बी०आर० अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति में पाई गई कमियों को 30 जून तक पूर्ण कर पोर्टल पर पुनः अपलोड करें।
फरीदाबाद, 17 जून।
जिला सामाज कल्याण विभाग अधिकारी (डीएसडबल्युओ) ममता शर्मा ने बताया की सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अन्त्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा द्वारा संचालित डा० बी०आर० अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना चलाई जा रही है, इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग, विमुक्त-घुमन्तु, टपरीवास तथा अन्य पात्र वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रतियोगी युग में सक्षम बनाना है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये कुछ ऑनलाइन आवेदनों में त्रुटियां अथवा दस्तावेजों की कमी पाई गई है। ऐसे सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से संबंधित विद्यार्थियों को वापिस भेजे जा चुके हैं।
आवेदनकर्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे अपने आवेदन-पत्रों में पाई गई कमियों को दिनांक 30 जून तक पूर्ण कर ऑनलाइन पोर्टल पर पुनः अपलोड करें। निर्धारित समयावधि में त्रुटियां पूर्ण न करने की स्थिति में छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
डीएसडबल्युओ ममता शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में जिन्होंने आवेदन कर दिया है, वे नया आवेदन न करें, बल्कि केवल जिनको ऑनलाइन मध्यान से वापिस भेजे गए है वह ही पत्र में आवश्यक सुधार करें।
अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं जिला समाज कल्याण अधिकारी (डीएसडबल्युओ), कार्यालय कक्ष संख्या 400-406, चौथी मंजिल, लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में संपर्क कर सकते हैं।