NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

समाधान शिविर बना जन समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी मंच

-एसडीएम अमित गुलिया की अध्यक्षता में नागरिकों की शिकायतों की हुई सुनवाई, अधिकारियों को दिए शीघ्र समाधान करने के निर्देश

-सरकार की मंशा कोई भी नागरिक अपनी समस्या के समाधान के लिए विभागों के चक्कर काटने को न हो मजबूर

फरीदाबाद, 23 जून।

हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संचालित समाधान शिविर के अंतर्गत सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी (SDM) श्री अमित गुलिया ने की।

एसडीएम अमित गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों में नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं प्राप्त हुईं। जिनके समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं।

उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक एवं शासकीय विभागों से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो रहा है। इनमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड, स्थानीय निकायों से नो ड्यूज प्रमाण पत्र, नगरपालिका द्वारा नक्शा अनुमोदन, बिजली, सिंचाई, सार्वजनिक स्वास्थ्य, आपराधिक शिकायतें आदि विषय शामिल हैं। जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार नागरिकों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं और जनहित में यह पहल निरंतर जारी रहेगी।

एसडीएम अमित गुलिया ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं भी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि वे जनता की शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनका शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन फरीदाबाद यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक समस्या का सामना न करना पड़े।

शिविर में संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

Translate »