NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES 

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 हेतु टेंट आदि कार्यों के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित : डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 18 जुलाई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु आयोजन हेतु टेंट, मंच, साउंड व अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए कार्य आवंटन ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। उपायुक्त विक्रम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हेलीपैड ग्राउंड, सेंट्रल थाने के पास, सेक्टर-12, फरीदाबाद में किया जाएगा।

डीसी विक्रम सिंह के आदेश दिनांक : 15 जुलाई 2025 की अनुपालना में इस कार्य हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद, नगराधीश फरीदाबाद, लेखाधिकारी कार्यालय उपायुक्त फरीदाबाद की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के ई-टेंडर प्रक्रिया हेतु आमजन से अपील की है कि
इस संबंध में इच्छुक फर्मों से दिनांक 19 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक ई-निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। प्राप्त निविदाएं 29 जुलाई 2025 को खोली जाएंगी। निविदा से संबंधित सभी शर्तें और विवरण हरियाणा सरकार की ई-टेंडरिंग वेबसाइट www.etenders.hry.in पर उपलब्ध हैं।

निविदा से जुड़ी मुख्य शर्तें इस प्रकार हैं:

आवेदक फर्म किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड नहीं होनी चाहिए।

संपन्न कार्य का भुगतान अंतिम कार्य दिवस के 15 दिन बाद किया जाएगा।

आवेदक को ₹60,000/- (साठ हजार रुपये) बतौर जमानत राशि (Earnest Money Deposit) जमा करनी होगी।

Related posts

Translate »