पुलिस प्रेस नोट 21 जुलाई 2025
लडाई झगडे के मामले में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद:- बता दें कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में ईसलाम खान वासी जीवन नगर, गौच्छी, फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 जुलाई की रात को जब वह काम से लौट रहा था तो सेक्टर-56 पुल से प्रतापगढ़ वाले कट के पास कुछ लड़को ने उसका रास्त रोक लिया और उस पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल, अजित वासी जीवन नगर व प्रकाश वासी पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता की करीब दो महीने पहले जिम में किसी बात को लेकर आरोपी अजित के साथ कहा सुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए अजित ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रवक्ता।