NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 04 अगस्त 2025

थाना पल्ला क्षेत्र में डिलिवरी बॉयज के साथ मारपीट व लूट करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार,

7 आरोपी किये जा चुके हैं गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि थाना पल्ला में सत्यम दूबे वासी सूर्या विहार पार्ट 2 सेहतपुर ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 7/8 जुन की रात को वह मानवी प्लेस नया पुल पर डिलीवरी लेकर गया हुआ था। वहां पर उसका एक साथी विक्रांत खड़ा मिला। जहां पर कुछ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की, फिर आरोपी उसको डराकर मोटरसाईकिल पर बैठाकर दून भारती स्कूल के पास सुनसान जगह पर ले गये और वहां पर फिर से उसके साथ मारपीट की तथा उससे 6200/- रू छीन लिये। जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पल्ला की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहन कुशवाहा वासी सूरदास कॉलोनी, सेहतपुर व हिमांशु कुमार वासी शिव कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि 7/8 जून की रात को लक्की ने इन्हें फोन कर के मानवी प्लैस नया पुल पल्ला के पास बुलाया था। जिसके बाद इन्होंने शिकायतकर्ता व उसके साथी को देखा और उनके साथ लूट के उद्देश्य से मारपीट करनी शुरू कर दी।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

Related posts

Translate »