NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

ग्रामीण आँचल में आगामी 15 अगस्त तक मनाया जाएगा “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” कार्यक्रम: सीईओ शिखा

– सीईओ ने जिला परिषद प्रधान, उप प्रधान एवं सदस्यों को तिरंगा भेंट कर की कार्यक्रम की शुरुआत

फरीदाबाद, 07 अगस्त।

जिला परिषद फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा की अध्यक्षता में आज वीरवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान चलाए जाने वाले विशेष अभियान की रूपरेखा तैयार की गई।

उन्होने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला फरीदाबाद के ग्रामीण आँचल में उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक आगामी 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में जिला फरीदाबाद की समस्त ग्राम पंचायतों में “आजादी का श्रमदान” कार्यक्रम के तहत विशेष साफ-सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ग्रामवासियों को इस कार्यक्रम के बारे जागरूक करने के लिए स्कूलों के माध्यम से जागरूकता रैलियाँ निकाली जाएंगी, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छता और राष्ट्रभक्ति के प्रति प्रेरित किया जाएगा। सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं गांवों में स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर वहाँ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद फरीदाबाद सीईओ ने जिला परिषद के प्रधान विजय लोहिया, उप प्रधान धर्म सिंह एवं जिला परिषद के सदस्यों को तिरंगा भेंट कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की तथा जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और लोगों को इस अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।

सीईओ शिखा ने बताया कि इस अभियान में ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जल एवं स्वच्छता समितियों, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की विशेष भूमिका रहेगी। इसके अतिरिक्त, ईको क्लब, यूथ ग्रुप तथा सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा, जिससे कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि सभी संबंधित विभागों को इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इसे सफल बनाने का आह्वान भी किया।

इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य अनिल पराशर, सदस्य श्वेत स्नेहा, सदस्य अब्बास, स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रोजेक्ट प्रबंधक उपेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Translate »