NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

मेजर ध्यानचंद जयंती पर फरीदाबाद में आज निकलेगी भव्य साइकिल यात्रा, केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे शुभारंभ

– यात्रा में बल्लभगढ़ विधायक श्री मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक श्री धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक श्री सतीश कुमार फागना की रहेगी विशेष उपस्थिति

फरीदाबाद, 30 अगस्त।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने के लिए फरीदाबाद में 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कल 31 अगस्त को खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सुबह 10:00 बजे सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर से शुरू होगी, जिसमें खिलाड़ियों, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

इस साइकिल यात्रा का शुभारंभ हरियाणा सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में बल्लभगढ़ विधायक श्री मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक श्री धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक श्री सतीश कुमार फागना भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने और मेजर ध्यानचंद की खेल भावना को अपनाने का संदेश देंगे।

Related posts

Translate »