सेना का जवान बतलाकर OLX पर मिक्सर ग्राइंडर खरीदने के नाम पर 75,500 रुपये की ठगी,
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाताधारक सहित 2 को किया गिरफ्तार,
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 19 वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपना मिक्सर ग्राइंडर बेचने के लिए OLX पर डाला था। जिसके बाद एक व्यक्ति ने अंजान नंबर से उसको फोन किया व खुद को कश्मीर सीमा क्षेत्र में तैनात सेना का जवान बताया। उसके बाद शिकायतकर्ता के फोन पर आर्मी पोर्टल से 10 रुपये क्रेडिट होने का मेसेज आया, जिसको क्लिक करते ही खाते से 10 रुपये कट गये। इसी तरह झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने कथित सेना के जवान के खाते में 75,500 रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने गौरव(26) व सौरव(22) वासी बडराम जिला पलवल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे सौरव को दिया था तथा सौरव ने यह खाता आगे ठगो को दे दिया था। खाते में ठगी के 75,500 रुपये आए थे। दोनों आरोपी 10वीं पास है व एक प्राईवेट कंपनी में काम करते है। जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता

