NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

स्वच्छता, यातायात और पहचान सत्यापन प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए : डीसी विक्रम सिंह

– डीसी विक्रम सिंह ने “सनातन एकता पदयात्रा” की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

फरीदाबाद, 03 नवंबर।
सनातन संस्कृति, एकता और समाज में सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम द्वारा “सनातन एकता पदयात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। यह पदयात्रा 07 नवम्बर 2025 को छतरपुर मंदिर, दिल्ली से प्रारंभ होकर श्री बांके बिहारी मंदिर वृंदावन तक जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों को यात्रा के प्रस्तावित मार्ग और रात्रि ठहराव के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में बैठक की।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि यात्रा का पहला पड़ाव जीराखेड़ा मंदिर पर रात्रि विश्राम के साथ होगा। इसके पश्चात 08 नवम्बर को दूसरा पड़ाव फरीदाबाद में होगा, जहाँ दोपहर भोजन के पश्चात यात्रा सैनिक कॉलोनी से होते हुए ईएसआई चौक से मेट्रो रोड होते हुए रात्रि विश्राम के लिए एनआईटी दशहरा मैदान में रुकेगी और यात्रा के तीसरे दिन 09 नवम्बर को पदयात्रा एनआईटी दशहरा ग्राउंड से प्रारंभ होकर एनआईटी 01-02 से हार्डवेयर चौक से सेक्टर 22-23 से सोहना बल्लभगढ़ पुल से बल्लभगढ़ अनाज मंडी में रात्रि ठहराव के लिए रुकेगी। और यात्रा के चौथे दिन बल्लभग्राह अनाज मंडी से सिकरी में रात्रि ठहराव के लिए चली जाएगी।

विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी “सनातन एकता पदयात्रा” के मद्देनज़र प्रस्तावित यात्रा मार्ग पर स्वच्छता एवं व्यवस्था की व्यापक और प्रभावी तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए आश्रम के सेवादारों के आइडेंटिटी कार्ड जारी करने तथा यात्रा के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली सभी गाड़ियों के पास जारी करने की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग के प्रत्येक खंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि मार्ग पर कहीं भी कूड़ा-करकट न मिले। इसके अतिरिक्त जहाँ भी सड़क क्षतिग्रस्त है, उसकी तत्काल मरम्मत सुनिश्चित की जाए ताकि यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीसी ने संबंधित विभागों को यह भी निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा सहायता, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक है, इसलिए प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इसे शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए।

बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, डीसीपी उषा कुंडू, सीटीएम अंकित कमर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

DIN News

Related posts

Translate »