NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 12 नवंबर को

फरीदाबाद, 10 नवंबर।
मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद द्वारा 12 नवंबर 2025 को उपमंडल रोजगर कार्यालय, बल्लभगढ़, (पंचायत भवन बल्लभगढ़) के प्रांगण में रोजगार मेले/प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

मंडल रोजगार अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में 5 से 7 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्थाए भाग लेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में कुशल युवाओं की तलाश में हैं। इस रोजगार मेले के माध्यम से 10वी, 12वी व स्नातक के बेरोजगार प्रार्थियों को प्रार्थियों को निजी संस्थापनाओं में समायोजन हेतू अवसर उपलब्ध करवाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी नौकरी के इच्छुक युवाओं से आग्रह है क़ी वे अपने बायो डाटा (Resume) की 4-5 प्रतियों को साथ लेकर उक्त मेले में भाग ले व इस अवसर का लाभ उठाएं।

Related posts

Translate »