पुलिस प्रेस नोट 15 नवम्बर 2025
वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने की कार्रवाई
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी साजिद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविकांत वासी हाल धीरज नगर, फरीदाबाद ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 31 अक्टूबर को उसने अपनी मोटरसाईकिल को घर के बाहर खडा किया था। जिसे कोई नामपता नामालुम चोरी करके ले गया जिस शिकायत पर थाना पल्ला में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि गुप्त सुत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने साजिद वासी सेलाखड़ी फरीदाबाद को सेक्टर-56 एरिया से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोप साजिद नशा करने का आदी है नशा पुर्ति के लिए इसने मोटरसाईकिल को चोरी किया था। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।
पुलिस प्रवक्ता

