पुलिस प्रेस नोट 15 नवम्बर 2025
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत आरोपी गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार , अपराध शाखा सेक्टर 48 की कार्रवाई
फरीदाबाद: डीजीपी, हरियाणा श्री ओ.पी. सिंह के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के लिये 5 से 20 नवंबर तक ऑपरेशन ट्रैकडाउन शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पवन वासी भांकरी, फरीदाबाद को गांव भांकरी वासी दीपक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत कार्रवाही करते हुए अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता

