NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

एसडीएम अमित कुमार ने लाभार्थियों से अपील की: 10 जनवरी तक दर्ज करें अपने दावे/आपत्तियां

– फरीदाबाद में भवन निर्माण श्रमिक कल्याण योजना (BOCW) के वर्कस्लिप सत्यापन के बाद आपत्तियों के लिए अंतिम तिथि घोषित

फरीदाबाद, 02 जनवरी।
उप-मंडल अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में भवन निर्माण श्रमिक कल्याण योजना (BOCW) के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों के वर्कस्लिप सत्यापन का कार्य जिला स्तरीय समिति द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।

एसडीएम अमित कुमार ने सूचित किया है कि हाल ही में किए गए लाभार्थियों के सत्यापन के उपरांत यदि किसी लाभार्थी को सूची में शामिल किए गए विवरण के संबंध में कोई दावा या आपत्ति हो, तो वह निर्धारित समयावधि में अपने दावे/आपत्तियां प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित लाभार्थी अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक : 10 जनवरी, 2026 तक (अगले 10 दिनों के भीतर) अपने दावे/आपत्तियां निम्नलिखित कार्यालयों में दर्ज करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया लाभार्थियों को सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी त्रुटिपूर्ण या अधूरी जानकारी का सुधार समय पर किया जा सके।

ग्रामीण क्षेत्र : संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय

शहरी क्षेत्र : नगर निगम फरीदाबाद (एमसीएफ) कार्यालय अथवा श्रम विभाग कार्यालय

एसडीएम ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपने दस्तावेजों और दावों/आपत्तियों को संबंधित कार्यालयों में प्रस्तुत करें, ताकि सूची को अंतिम रूप देने में किसी भी प्रकार की देरी न हो और संबंधित योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँच सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी दावा अथवा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी संबंधित लाभार्थी समय रहते आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Related posts

Translate »