राहुल ने मोदी, फडणवीस से किसानों की जायज मांगें मानने की अपील की
राहुल ने मोदी, फडणवीस से किसानों की जायज मांगें मानने की अपील की नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई में किसानों के मार्च को लोगों की सत्ता की आश्चर्य में डाल देने वाली मिसाल करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से उनकी जायज मांगों को मांग लेने की आज अपील की। राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘मुंबई के लिए निकाला गया किसानों का विशाल मार्च लोगों की सत्ता का आश्चर्य देने वाली मिसाल है। कांग्रेस पार्टी केन्द्र एवं राज्य सरकारों की बेरूखी के खिलाफ किसानों एवं आदिवासियों के मार्च के साथ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री (फडणवीस) से अपील करता हूं कि वे अहंकार पर नहीं अड़े तथा किसानों की जायज मांगों को पूरा किया जाए।’’ हजारों की संख्या में किसान एवं आदिवासियों का मार्च मुंबई पहुंचा है। इन किसानों को कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।

