भारत और नेपाल साथ साथ चलें : ओली
कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज नेपाल में कृषि को तकनीकी रूप से बढावा देने में विश्वविद्यालय से सहयोग लेने की इच्छा जतायी ।
यहां विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और उत्तराखंड के राज्यपाल डा केके पॉल से विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पंतनगर विश्वविद्यालय ने कृषि के क्षेत्र में क्रान्ति लाने और आधुनिकरण का काम किया है। उसे देख कर मेरी इच्छा है कि नेपाल और पंतनगर विश्वविद्यालय साथ—साथ चलें तो नेपाल में भी कृषि के क्षेत्र को तकनीकी रूप से बढ़ावा मिलेगा ।’ ओली ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों ही कृषि प्रधान देश हैं और नेपाल में दो-तिहाई जनसंख्या कृषि पर आधारित है । उन्होंने कहा, ‘लेकिन वहां कृषि का देश की आर्थिकी में योगदान केवल एक-तिहाई है क्योंकि हम अपनी कृषि में आधुनिकीकरण एवं यांत्रिकीकरण नही कर पाये हैं।’ उन्होंने कहा कि नेपाल में दो कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं लेकिन वे अभी प्रारम्भिक अवस्था में हैं जिन्हें मजबूती प्रदान करने हेतु पंतनगर विश्वविद्यालय का सहयोग लिया जाना होगा तथा भारत सरकार और पंतनगर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शोध तथा संकाय सदस्यों एवं विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को बढ़ाना होगा।

