एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

शाहिद कपूर के साथ फिल्म करने के सवाल को इम्तियाज अली ने बतालाया झूठा, बोले- ‘कौन सी फिल्म?

अभिनेता शाहिद कपूर ने जब कहा था कि वह इम्तियाज अली के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं तब उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन यह फिल्म बनी ही नहीं और निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि उन्होंने शाहिद को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा कभी नहीं की. सुपरहिट रही फिल्म ‘जब वी मेट’ के निर्देशक इम्तियाज कहते हैं कि इस फिल्म के बारे में उनसे सवाल पूछा ही नहीं जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने कभी ऐसी घोषणा नहीं की थी. पिछले साल दिसंबर में शाहिद ने निर्देशक के साथ एक दिलचस्प विषय पर एक नयी फिल्म में काम करने को लेकर उत्साह जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि वह अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ पूरी होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके बाद खबरें आयी कि इम्तियाज की फिल्म रद्द हो गयी. शाहिद ने मीडिया से कहा कि फिल्म इस साल नहीं बन रही है और वह संभवत: किसी और विषय पर काम कर सकते हैं. शाहिद के साथ बनने वाली फिल्म के बारे में पूछे जाने पर इम्तियाज ने कहा, ‘इस तरह की और खबरें होंगी क्योंकि तथ्य यह है कि मैं अभिनेताओं से मिलता रहता हूं और हमेशा इस तरह की अटकलें लगती रहती हैं…’ निर्देशक ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसी किसी फिल्म की घोषणा नहीं की थी. उन्होंने कभी नहीं कहा था कि वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. ‘‘जब लोग मुझसे पूछते हैं कि फिल्म नहीं बन रही है तो मेरा खुद का सवाल होता है ‘कौन सी फिल्म ? मैंने तो कभी ऐसी फिल्म के बारे में नहीं कहा. जिसने बोला है, उससे पूछिये.’’

Related posts

Translate »