एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

सलमान खान ने साइड हीरो बनकर की थी बॉलीवुड में एंट्री, डबिंग करने का नहीं मिला था मौका

बॉलीवुड में सलमान खान के 30 साल का जश्न मनाने के लिए सोनी मैक्स 2 टीवी चैनल अगले हफ्ते शनिवार 25 अगस्त को शाम 7 बजे ‘बीवी हो तो ऐसी’ दिखलाएगी. फ़िल्म की कहानी निर्देशक जेके बिहारी की ही लिखी हुई थी. ‘बीवी हो तो ऐसी’ 1982 में पाकिस्तान में एक बेहद कामयाब फ़िल्म बनी थी. जेके बिहारी ने केवल फ़िल्म की कहानी ही हूबहू नहीं ली, बल्कि फ़िल्म का टाइटल भी पाकिस्तानी फ़िल्म से ही लिया. फ़िल्म आज के दौर के सुपर स्टार सलमान खान की डेब्यू फ़िल्म थी. जिसमे सलमान की साइड हीरो की एक छोटी सी भूमिका थी. फ़िल्म सलमान को जब ऑफ़र हुई थी तब उनको हीरो के रोल्स के ऑफ़र मिलने शुरु नहीं हुए थे और उन्होनें रेखा और केसी बोकाडिया के नाम देख कर फ़िल्म साइन की थी. फिल्म में सलमान तो थे पर उनकी आवाज नहीं थी. फ़िल्म में उनके लिये डबिंग एक डबिंग आर्टिस्ट ने की थी. फ़िल्म की कामयाबी से सलमान की पहचान बनी नहीं और एक हीरो के रूप में स्थापित होने के लिये उन्हें अपनी अगली फ़िल्म ‘मैने प्यार किया’ तक इंतजार करना पड़ा. बता दें, सलमान ने ‘दस का दम-दमदार वीकेंड’ के आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान स्कूल के किस्से सुनाए. जब सलमान ने स्कूल टीचर के साथ पहली बार प्यार में पड़ने वाला एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह स्कूल में रहते समय अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करते थे

Related posts

Translate »