एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

Viral Video: एंगेजमेंट पार्टी में खुलकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा, अंबानी परिवार सहित पहुंचे ये सेलेब्स…

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (36) ने अमेरिकन सिंगर और अपने बॉयफ्रेंड निक जोनास (25) से सगाई कर ली है. शनिवार दोपहर प्रियंका और निक की रोका सेरेमनी हुई और शाम को इनकी एंगेजमेंट पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें दोनों के करीबी और दोस्त शामिल हुए. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसका एक इनसाइड वीडियो निक जोनास ने इंस्टा स्टोरी पर जारी किया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा दिल खोलकर झूमती और नाचती दिखाई दे रही हैं. प्रियंका-निक के साथ वीडियो में वीजे अनुषा भी डांस करती नजर आ रही हैं. प्रियंका-निक की इस पार्टी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ पहुंचे. आलिया भट्ट, सलमान खान की बहन अर्पिता खान समेत कई सेलेब्स इसमें शामिल हुए. परिणीति चोपड़ा को बहन की एंगेजमेंट पार्टी को एन्जॉय करते हुए देखा गया. मालूम हो कि लंबे वक्त से प्रियंका और निक की सगाई की खबरें आ रही थी. इसी बीच शनिवार को करीबियों की मौजूदगी में दोनों की एंगेजमेंट हुई. प्रियंका और निक दोनों ने ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. प्रियंका की तस्वीर साझा कर निक ने लिखा, “होने वाली मिसेज जोनास.. मेरी धड़कन, मेरा प्यार.” प्रियंका ने निक जोनास के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. रोका सेरेमनी की इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक दूसरे से काफी करीब दिखे. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा ने पिछले महीने अपने बर्थडे पर निक जोनास से सगाई कर ली थी. उस वक्त निक ने टिफनी से डायमंड रिंग उन्हें भेंट किया था. दोनों पिछले साल मेट गाला में एक साथ दिखाई दिये थे, लेकिन प्रियंका और निक की डेटिंग की खबरें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है.

Related posts

Translate »