एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

माइकल जैक्सन के जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ का ट्रिब्यूट, ताबड़तोड़ डांस दिखाकर कही यह खास बात

मून वॉक (Moon Walk) और ऐंटिग्रैविटी मूव (Anti Gravity Move) जैसे कई ऐसे डांसिंग मूव के जनक और किंग ऑफ पॉप (King Of Pop) के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन (Micheal Joseph Jackson) को दुनिया से अलविदा कहे कई साल बीत चुके हैं. लेकिन उनकी यादें आज भी फैन्स के दिलों पर जवां हैं. माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त, 1958 को हुआ था. किंग ऑफ पॉप के 60वें जन्मदिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. खुद को माइकल जैक्सन का सबसे बड़ा फैन बताने वाले टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह माइकल के डांस स्टेप्स को बेहतरीन अंदाज में कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में टाइगर व्हाइट सूट, ब्लू शर्ट पर ब्लैक कैप लगाए नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक और डांसर वीडियो में दिख रहे हैं. टाइगर हू-ब-हू माइकल जैक्सन की तरह थिरक रहे हैं. इसे साझा करते हुए टाइगर ने लिखा, “उन्हें जन्मदिन की बधाई जिनकी वजह से मैं जो हूं, वो बन पाया हूं.” टाइगर ने यह वीडियो घंटे भर पहले साझा किया, इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब टाइगर ने माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दिया हो. इससे पहले भी वह ‘किंग ऑफ पॉप’ की धुन पर थिरक चुके हैं. टाइगर श्रॉफ इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ‘रैम्बो’ के रीमेक में भी नजर आएंगे. फिल्म में वे रैम्बो का किरदार निभाएंगे

Related posts

Translate »