एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

शाहिद कपूर बनेंगे बॉक्सर, डिंको सिंह की बायोपिक में निभाएंगे लीड रोल

बॉलीवुड का फोकस इन दिनों खेल आधारित फिल्मों पर है और खिलाड़ियों की बायोपिक जमकर बन रही हैं. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पिछली फिल्म ‘पद्मावत (Padmaavat)’ ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कई कीर्तिमान बनाए थे और उनकी एक्टिंग को भी पसंद किया गया था. शाहिद कपूर की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ रिलीज के लिए तैयार है और आज फिल्म का गाना ‘हार्ड हार्ड (Hard Hard)’ भी रिलीज हो गया है. इसके साथ ही शाहिद कपूर ने अपने फैन्स को एक और खुशखबरी दे दी है. शाहिद कपूर बॉक्सिंग चैंपियन और एशियन गेम्स (Asian Games) में गोल्ड मेडलिस्ट डिंको सिंह (Dingko Singh) की बायोपिक (Biopic) में डिंको का किरदार निभाएंगे. शाहिद कपूर डिंको सिंह बने और फिल्म को ‘शेफ’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्में बनाने वाला डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन डायरेक्ट करेंग. फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2019 में शुरू होगी. मणिपुर के रहने वाले डिंको सिंह भारत के एकमात्र बॉक्सर हैं जिन्होंने भारत के लिए बेंटमवेट कैटगरी में बॉक्सिंग गोल्ड जीता है. ये गोल्ड उन्होंने एशियाई खेलों में जीता है. 2013 में डिंको सिंह को गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया गया था. इसके बाद आने वाले कई बॉक्सर्स के लिए डिंको सिंह प्रेरणा स्रोत रहे हैं और उन्होंने युवाओं बॉक्सिंग के जोश को पिरोने का काम किया है

Related posts

Translate »