एंटरटेनमेंट हिंदी न्यूज़ 

अमिताभ बच्चन के दामाद के कपड़े संवारती नव्या नवेली नंदा का वीडियो वायरल, नीता अंबानी के साथ खूब जमी जोड़ी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल ‘एमएक्सएस (MXS)’ लॉन्च किया. मौके पस्टोर लॉन्च में शामिल होने वाले सितारों में गौरी खान, कैटरीना कैफ, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, टीना अंबानी, करण जौहर, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा थे. नव्या ने नीता अंबानी, ईशा अंबानी और शाहरुख की बेटी सुहाना खान के साथ वक्त बिताया.
र पूरा बच्चन परिवार मौजूद था. बिग बी, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन यहां श्वेता बच्चन को सपोर्ट करने पहुंचे. श्वेता के पति और बिजनेसमैन निखिल नंदा बेहद कम मौकों पर नजर आते हैं. लेकिन पत्नी के स्टोर लॉन्च पर उन्हें बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ देखा गया. बिग बी के दामाद निखिल और नातिन नव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटी अपने पिता के सूट को संवारती दिखाई दे रही हैं.अमिताभ ने अपनी बेटी के फैशन लेबल लॉन्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यारभरी कविता पोस्ट की.

 बिग बी ने कहा, “बेटी अपना फैशन ब्रांड लॉन्च कर रही है और एक पिता को इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता. कुछ ही घंटों में सभी चीजें बिक गईं. एक पिता के लिए गौरव भरे क्षण और युवा पीढ़ी के लिए एक खास क्षण.”

Related posts

Translate »