वाजिद खान की हॉस्पिटल में भर्ती होने की अफवाह निकली झूठी, ट्वीट करके दी ये सफाई
म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान, जो साजिद-वाजिद जोड़ी के नाम से बॉलीवुड में मशहूर हैं; को लेकर इंटरनेट पर तबियत बिगड़ने के बाद हास्पिटल में भर्ती होने की अफवाह फैली. इस अफवाह के कन्फ्यूजन के चलते मीडिया में भी कई जगहों पर खबरें चलना शुरु हो गई कि वाजिद खान को आर्टरी ब्लॉकेज (Artery Blockage) की वजह से मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. सलमान खान की फिल्म ‘पार्टनर’ का गाना ‘डू यू वाना पार्टनर’ को ट्रैक दे चुके कम्पोजर वाजिद ने इस अफवाह पर विराम लगाते हुए खुलेआम ट्विटर पर सफाई दी है. वाजिद खान ने अपने फैन्स को ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, ‘सभी को मेरा हैलो, मेरे स्वास्थ्य बिगड़ने की अफवाह गलत है, मैं बिल्कुल ठीक हूं. यह दिखाता है कि आप लोग मेरी कितनी केयर करते हैं. इस प्यार और चिंता के लिए आप सभी को मैं सिर्फ धन्यवाद कहना चाहता हूं. आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.’ उन्होंने यह मैसेज अफवाह फैलने के बाद ट्वीट करके दी.बता दें कि वाजिद खान अपने भाई साजिद खान के साथ बॉलीवुड में कई गानों को कम्पोज कर चुके हैं. दोनों ही मशहूर म्यूजिक कम्पोजर ‘सा रे गा मा’ सिंगिंग कॉम्पॉटिशन में भी एक साथ जज की भूमिका में दिखाई दे चुकी है. करियर की शुरुआत से लेकर अब तक साजिद-वाजिद एक साथ ही बॉलीवुड में फिल्मों को म्यूजिक देते आए हैं.