सोनाली बेंद्रे की मौत की अफवाह से हैरान रह गए उनके पति गोल्डी बहल, ट्विटर पर यूं निकाली भड़ास…
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)इन दिनों न्यूयोर्क में अपना इलाज करा रही हैं. मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे की मौत की अफवाह शुक्रवार को उड़ी. दरअसल, भाजपा विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट किया. गलत सूचना ट्वीट किये जाने को लेकर लोगों के ट्रोल करने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया. इन अफवाहों की सोनाली के पति गोल्डी बहल ने कड़ी निंदा की है. गोल्डी ने ट्विटर पर ऐसी खबरें फैलाने वालों को लताड़ लगाई है.गोल्डी बहल ने ट्विटर पर लिखा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी के साथ करें. आइए मिलकर ऐसी अफवाहों पर न तो विश्वास करें और न ही इन्हें फैलाएं. ताकि अनावश्यक रूप से हम लोगों की भावनाओं को नुकसान न पहुंचे.”
मालूम हो कि, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक राम कदम ने मराठी में ट्वीट किया कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा’ सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया. विधायक ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी दे दी. आधारहीन अफवाह पर यकीन करने के लिए ट्रोल किये जाने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया. उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर कहा, “सोनाली बेंद्रे जी के बारे में पिछले दो दिन से अफवाह उड़ रही थी. मैं उनकी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं.”
बताते चलें कि, न्यूयॉर्क में 43 वर्षीया एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं. सोनाली बेंद्रे कैंसर (Sonali Bendre Cancer) के इलाज के दौरान हर लम्हा सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से शेयर कर रही हैं. कीमोथेरपी की वजह से उन्होंने अपने लंबे और घने बालों की कुर्बानी दी है.सोशल मीडिया पर अक्सर एक्ट्रेस बाल्ड लुक में अपनी तस्वीर साझा कर फैन्स को अपनी सेहत की जानकारी देती रहती हैं.