पाक ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम गौरी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
पाकिस्तान ने पारंपरिक और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम गौरी बैलिस्टिक मिसाइल का सोमवार को सफल परीक्षण किया। यह 1,300 किमी की दूरी तक जा सकती है और इसकी जद में भारत के कई शहर आ सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि थलसेना सामरिक बल कमान ने यह परीक्षण किया है और इसका उद्देश्य थलसेना सामरिक बल कमान की संचालन एवं तकनीकी तैयारी की जांच करना था।
इसने एक बयान में कहा है, ‘‘गौरी बैलिस्टिक मिसाइल पारंपरिक और परमाणु आयुध 1,300 किमी तक ले कर जा सकती है।’’
कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद हिलाल हुसैन ने थल सेना के सामरिक बल के प्रशिक्षण के मानक और संचालन तैयारियों की सराहना की।
राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों को बधाई दी।