फरीदाबाद में निष्क्रिय खातों पर विशेष जागरूकता शिविर 21 नवंबर को
– जिला में आयोजित होगा बड़ा बैंकिंग कैंप, 10 वर्षों से निष्क्रिय खातों पर मिलेगी जानकारी
फरीदाबाद, 20 नवंबर।
फरीदाबाद जिले के विभिन्न बैंकों में करीब 2,68,127 खातों में जमा राशि पिछले दस वर्षों से निष्क्रिय पड़ी हुई है। इन खातों में कुल मिलाकर लगभग ₹145.38 करोड़ रुपये की अदावा या अप्रयुक्त / अप्राप्त राशि जमा है। इन खातों में काफी लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं है पूंजी DEAF में स्थानांतरित कर दी गई है। यह जानकारी एलडीएम कार्यालय प्रवक्ता द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि इन अपरिचालित खातों के निस्तारण एवं वास्तविक खाताधारकों को उनकी पूंजी वापस दिलाने के उद्देश्य से 21 नवम्बर 2025 को हाल, BDPO कार्यालय, सैक्टर 16ए फरीदाबाद में सुबह 11.30 बजे एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन केनरा बैंक, जिला अग्रणी कार्यालय, फ़रीदाबाद द्वारा “अनक्लेम्ड फाइनेंशियल एसेट सेटलमेंट ड्राइव फेज 5” के अंतर्गत किया जा रहा है। अभियान का नारा है: “आपकी पूंजी, आपका अधिकार”
इस अभियान का उद्देश्य उन जमाकर्ताओं या उनके उत्तराधिकारियों को जागरूक करना है, जिनके खाते मृत्यु, भूलवश या अन्य कारणों से लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हैं। ऐसे खातों में पड़ी धनराशि भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार डी.एफ.ए.ई.(Depositor Education and Awareness Fund) में स्थानांतरित कर दी जाती है, जिसका उपयोग वित्तीय साक्षरता और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है।
शिविर के दौरान बैंक अधिकारी और विभिन्न वित्तीय संस्थान नागरिकों को उनकी भूली हुई या अदावा जमा राशियों की जानकारी एवं दावा प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इसके साथ ही खाते पुनः सक्रिय करने और आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति हेतु भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना ) PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ) PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ) PMSBY), अटल पेंशन योजना) APY) हेतु भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
एलडीएम कार्यालय द्वारा आयोजित यह शिविर नागरिकों के लिए एक अवसर होगा कि वे अपने या अपने परिजनों के निष्क्रिय खातों की जानकारी प्राप्त कर अपनी पूंजी पर अपना अधिकार स्थापित करें। सभी खाताधारकों, उनके परिजनों तथा लाभार्थियों से अपील है कि वह 21 नवम्बर 2025 को एलडीएम कार्यालय फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में उपस्थित होकर अपनी अदावा राशि का दावा करें।

