खेल हिंदी न्यूज़ 

इंग्लैंड को पछाड़ वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत

भारत ने इंग्लैंड से होने वाली विश्व कप भिड़ंत से तीन दिन पहले उसे हटाकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

आईसीसी द्वारा जारी ताजा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत रैंकिंग में 123 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया है। इसके बाद विश्व कप मेजबान इंग्लैंड (122) और न्यूजीलैंड (114) काबिज हैं।

मौजूदा चरण में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली गत चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम 112 अंक से चौथे स्थान पर है।

हालांकि अगर भारत गुरूवार को वेस्टइंडीज से हार जाता है तो वह इंग्लैंड से एक स्थान पीछे खिसक जायेगा।

भारत और इंग्लैंड को 30 जून को बर्मिंघम में एक दूसरे से भिड़ना है।

अगर भारत वेस्टइंडीज को हराने के बाद वो मैच जीत जाता है तो उसके 124 अंक हो जायेंगे और इंग्लैंड के खिसककर 121 अंक हो जायेंगे। वहीं दूसरी ओर अगर इंग्लैंड जीतता है तो वे 123 अंक से शीर्ष पर पहुंच जायेगा और भारत उससे एक अंक पीछे होगा।

अगर भारत वेस्टइंडीज से हार जाता है लेकिन इंग्लैंड को हरा देता है तो उनके 122 अंक रहेंगे जबकि इंग्लैंड के 121 अंक होंगे।

हालांकि इंग्लैंड अगर भारत को हरा देता है और भारत वेस्टइंडीज से हार जाता है तो वह तीन अंक की बढ़त बनाये रखेगा। इंग्लैंड के इससे 123 जबकि भारत के 120 अंक हो जायेंगे।

Related posts

Translate »