भारत को वैश्विक नवोन्मेषी सूचकांक में अपनी स्थिति में और सुधार की उम्मीद
भारत को दुनिया की सबसे अधिक नवोन्मेषी अर्थव्यवस्थाओं के सूचकांक में अपनी स्थिति में और सुधार की उम्मीद है। बुधवार को यह सूचकांक जारी होगा। अभी भारत का इस सूचकांक में 57वां स्थान है।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव रमेश अभिषेक ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से उम्मीद कर रहे हैं कि कारोबार सुगमता जैसे संकेतकों में हमारी स्थिति सुधरेगी।’’
वैश्विक नवोन्मेषी सूचकांक (जीआईआई), 2019 की रैंकिंग की घोषणा बुधवार को की जाएगी।
पिछले साल यानी 2018 में भारत का इस सूचकांक में 57वां स्थान था। इससे पहले 2017 में भारत 60वें, 2016 में 66वें और 2015 में 81वें स्थान पर था। भारत का लक्ष्य इसमें पहली 25 अर्थव्यवस्थाओं में आने का है।