CITY NEWS NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES 

देसी कट्टे व जिंदा रोंद सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

देसी कट्टे व जिंदा रोंद सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार,

आरोपी से चोरी के मामले का खुलासा स्कूटी बरामद

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन उर्फ चटका सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूत्रों से सेक्टर-8 सर्वोदय अस्पताल के पास झुग्गियो के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान एक चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी ने बलल्बगढ़ एरिया से एक स्कूटी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने वर्ष 2022 में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मामला थाना तिगांव में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment

Translate »