NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

77वें गणतंत्र दिवस पर विधायक धनेश अदलखा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

– देशभक्ति और विकास का संदेश लेकर संपन्न हुआ बड़खल दशहरा ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह

फरीदाबाद, 26 जनवरी।
बड़खल के दशहरा ग्राउंड में आज 77वां गणतंत्र दिवस का भव्य और गरिमामय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभक्ति का उत्साह, सांस्कृतिक रंग और विकास का संदेश एक साथ देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा रहे। उनके साथ बड़खल एसडीएम त्रिलोक चंद और डीसीपी मकसूद अहमद भी मौजूद रहे।

बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व, लोकतंत्र की मजबूती और देश की एकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बड़खल क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नई सरकारी स्कूलों की स्थापना और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का भी उल्लेख किया, जिससे बच्चों को बेहतर भविष्य मिल सके।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें राजकीय कन्या विद्यालय (एन.आई.टी.), स्काईलार्क ग्लोबल स्कूल और राजकीय कन्या विद्यालय (पाली) के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें देश के प्रति प्रेम, बलिदान और एकता की भावना साफ झलक रही थी।

छात्रों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने तालियों के साथ खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान मंच से बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास की सराहना की गई। आयोजन के अंत में सभी छात्र कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ दिखाई दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल सांस्कृतिक और मनोरंजक रहा, बल्कि क्षेत्रवासियों को एकजुट करने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में भी सफल रहा। बड़खल दशहरा ग्राउंड में आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

Related posts

Translate »