NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

77वें गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

– गणतंत्र दिवस समारोह में एनसीसी, गाइड व स्वयंसेवी संगठनों की सराहनीय भागीदारी

फरीदाबाद, 26 जनवरी।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया। क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों की सहभागिता ने समारोह को रंगारंग बना दिया, वहीं प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय महाविद्यालय सीही के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत “सूर्य नमस्कार” से हुई। इसके पश्चात राजकीय मॉडल महाविद्यालय सराय खवाज के विद्यार्थियों ने “आरंभ है प्रचंड” गीत पर प्रभावशाली प्रस्तुति देकर दर्शकों में जोश भर दिया।

पीएम श्री मॉडल स्कूल एनआईटी-2 द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गीत “रौनक हो जाओ घट वे” पर विद्यार्थियों के ऊर्जावान नृत्य ने खूब तालियाँ बटोरीं। वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं ने “कालो कूद पड़्यो मेले में (राजस्थानी)” प्रस्तुति के माध्यम से लोक-संस्कृति की मनमोहक झलक प्रस्तुत की।

इसके अतिरिक्त शिर्डी साईं बाबा स्कूल तिगांव के विद्यार्थियों ने “पीर मनावन चलिया (पंजाबी मिक्स)” गीत पर जोश और उत्साह से भरपूर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन श्री राम मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “जय-जय जय मेरा हरियाणा (मिक्स)” नृत्य के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का अनुशासन, वेशभूषा और तालमेल विशेष रूप से सराहनीय रहा। आयोजकों ने सभी सहभागी विद्यालयों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इसके साथ ही जिला स्तरीय समारोह में एनसीसी कैडेट्स, गाइड्स एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय और अनुशासित भागीदारी देखने को मिली। इन दलों ने परेड, अनुशासन एवं सेवा भावना के माध्यम से समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

समारोह में एनसीसी सीनियर डिवीजन (आईटीआई) फरीदाबाद, एनसीसी जूनियर डिवीजन (ताऊ देवी लाल कॉलेज), भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारन, ब्रिगेड रेड क्रॉस ओपन ग्रुप, प्रजातंत्र के प्रहरी बी.एन. स्कूल सेक्टर-49 तथा सर्विस रोवर्स के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

इन सभी दलों ने अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रसेवा की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परेड एवं व्यवस्थाओं में इनके योगदान को उपस्थित गणमान्य अतिथियों और दर्शकों ने सराहा।

Related posts

Translate »