NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

परियोजनाओं के जल्द क्रियान्वयन के लिए भू-मालिकों से बैठकें कर आगामी प्रक्रिया को जल्द करे पूरा : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा

– मुख्य सचिव ने की ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि खरीद के संबंध में समिति की बैठक

फरीदाबाद, 30 जुलाई। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-भूमि के तहत भूमि खरीद के लिए प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में सचिवों की समिति (सीओएस) की बैठक आयोजित की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरान्त अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि आगामी बैठक से पूर्व जमीन मालिकों से उनकी सहमति से जमीन खरीदने के संबंध में बातचीत की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट के लिए जमीन मालिकों से बातचीत कर दरों को तर्कसंगत बनाया जाए और जल्द से जल्द भूमि खरीद और पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उपरोक्त परियोजना के जल्द क्रियान्वयन के लिए भू-मालिकों से बैठकें कर आगामी प्रक्रिया को जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। 

वीडियो कॉन्फ्रेंस में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, तसीलदार भूमिका लांबा, डीआरओ, डीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

Translate »