NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का हो रहा तुरंत निवारण : अतिरिक्त उपायुक्त 

– मंगलवार को आई शिकायतों का मौके पर ही हुआ निपटारा

फरीदाबाद, 26 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज ‘समाधान शिविर’ का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि आज मंगलवार को समाधान शिविर में कई शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से ज्यादातर शिकायतों का  मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। पूरा प्रशासन बेहतर तालमेल बनाकर कार्य कर रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पेयजल, स्वामित्व रजिस्ट्री सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनी गईं। आमजन अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं।

इस अवसर पर एसीपी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

Translate »