नशे के खिलाफ चलाया जाए व्यापक अभियान : डीसी
– नशे की रोकथाम के मद्देनजर मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी ने वीसी के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा कर बैठक में दिए दिशा-निर्देश
फरीदाबाद, 28 नवंबर। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी ने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाने के राज्य सरकार के सपने को साकार करने के लिए सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। हरियाणा के मुख्य सचिव संदीप जोशी ने आज वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से नशे की रोकथाम के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, उसकी समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीसी के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वीसी के दौरान जो दिशा-निर्देश मिले हैं। उसकी अनुपालना के तहत इस विषय के तहत कार्यों में तीव्रता लाएं,सरकार का मुख्य ध्येय मकसद नशे को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम हर माह उनके क्षेत्रों में स्थापित एक-एक नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में भेजकर उसे पोर्टल पर भी अपलोड करवाना सुनिश्चित करवाएं। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए और आदेश के बावजूद भी जिन मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है उन मेडिकल स्टोर संचालको पर कार्यवाही की जाए।