NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित : अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

 – ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है

फरीदाबाद, 29 नवंबर।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की एक अनूठी योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।  

अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ट उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप  राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है । इसके अलावा इनोवेशन / नई प्रौद्योगिकियां / अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाएं शामिल हों , ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन  में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करने हेतु पात्र उपभोक्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं इस योजना के दिशा-निर्देशों की एक प्रति हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे, कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, कमरा नं 403, चतुर्थ  तल , जिला सचिवालय, फरीदाबाद पर सम्पर्क करें।

Related posts

Leave a Comment

Translate »