NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के साथ मनाया गया ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद, 21 जून।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम कुमार के मार्गदर्शन में एवं सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव तथा अवकाश न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उपेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में आज ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला भर में जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।

ये जागरूकता कार्यक्रम फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्थलों पर आयोजित किए गए, जिनमें जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-12; जिला जेल नीमका; प्रेक्षण गृह एवं संरक्षण स्थल; चाइल्ड केयर संस्थान आर्या कन्या सदन, सेक्टर-15; तथा उड़ान, आरपीएस हाइट्स, नहर पार, फरीदाबाद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जिले भर के विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं सार्वजनिक उद्यानों में भी योग जागरूकता सत्रों का आयोजन कर अधिकतम जनसंपर्क एवं भागीदारी सुनिश्चित की गई।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव
ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए योग को दैनिक जीवन में अपनाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन को भी सुदृढ़ करता है।

अवकाश न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उपेंद्र सिंह ने भी योग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने योग प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरित किए तथा योग के समग्र लाभों पर आधारित एक सारगर्भित संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने इसे स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली का आधार बताया।

योग सत्र का संचालन आयुष विभाग, फरीदाबाद से पधारे प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम अभ्यासों के माध्यम से योग के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया।

जिला भर में आयोजित इन कार्यक्रमों में नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसने समाज के सभी वर्गों में समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण का संदेश सुदृढ़ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद इस प्रकार के समावेशी प्रयासों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता और विधिक सशक्तिकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Related posts

Translate »