बल्लभगढ़ अनाज मंडी में योग दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन
जन भागीदारी से सफल हो रहा योग के प्रति जागरूकता का संदेश
बल्लभगढ़, 21 जून:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने शिरकत की।
विधायक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रही है। योग हमारे तन, मन और चित्त को संतुलित करता है। हर व्यक्ति को दिन की शुरुआत योग से करनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षदगण, महिला मोर्चा, समाजसेवी संगठनों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और फिर योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
उपस्थित प्रमुख गणमान्य जन:
सोहनपाल सिंह (महानगर अध्यक्ष), गोपाल शर्मा (पूर्व जिला अध्यक्ष), पार्षद रवि भगत, किरणबाला, सोनू वैष्णव, ममता राघव (महिला अध्यक्ष), टिपरचंद शर्मा, तेजपाल शर्मा (योग मास्टर), डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. सुजाता कौशिक, डॉ. ज्योति, पारस जैन, स्वराज भाटी, सुषमा यादव, संगीता नेगी, देवेंद्र गौड़, संजय जांगड़ा, गौरव विरमानी, महावीर सैनी, गोपाल यादव मौजूद रहे।