NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 15 जुलाई 20225

फरीदाबाद पुलिस द्वारा SPC कक्षाओं का आयोजन – विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, पुलिस संरचना एवं मानसिक विकास पर किया मार्गदर्शित

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के निर्देशानुसार व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में कालका पब्लिक स्कूल, सेक्टर-76 एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़ में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाओं का आयोजन किया गया।

कालका पब्लिक स्कूल, सेक्टर 76- SPC कार्यक्रम में विद्यार्थियों से जनरल अवेयरनेस, मानसिक विकास एवं नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित विषयों पर प्रेरणादायक चर्चा की गई। छात्रों को बताया गया कि एक SPC कैडेट होने के नाते वे समाज में एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक की भूमिका कैसे निभा सकते हैं।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़ में विद्यार्थियों को SPC कार्यक्रम की मूल भावना से अवगत कराया। उन्होंने SPC गान, पुलिस की संरचना, एवं पुलिस विभाग के विभिन्न रैंकों (रैंक स्ट्रक्चर) की जानकारी साझा की, जिससे छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा की भावना को और प्रबल किया जा सके।

इन कक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिकता, जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करना है।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

Translate »