NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 15 जुलाई 2025

युवक को राड व डंडो से पीटकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी काबू,

किशोर सहित 5 को किया जा चुका है पहले ही गिरफ्तार, पुलिस चौकी सैक्टर 7 की टीम ने की त्वरित कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने अपहरण कर राड व डंडो से मारपीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सोहिल को काबू कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रेम नगर सेक्टर 8 वासी एक महिला ने पुलिस चौकी सेक्टर 7 में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि 12 जुलाई को उसका लडका आकाश पटेल सेक्टर 6 स्थित अपनी कंपनी से काम करके वापस लौट रहा था तथा सैक्टर 7/8 चौक पंहुचने पर उसके स्कुल के दोस्त आरिफ खान, अल्ताफ, सुरज, विकास, सोहिल ईको गाडी में बैठाकर उसके बेटे को उंचा गांव बल्लभगढ की तरफ ले गए। जहां उसको सडक किनारे गिराकर उसके साथ मारपीट की। जिस संबंध में थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होनें आगे बताया कि मारपीट में लगी चोटों के कारण ईलाज के दौरान आकाश की मृत्यु हो गई जिस पर मामलें में हत्या की धारा जोडी गई।

पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोहिल वासी उंचा गांव को काबू कर लिया है।

वहीं तारिफ खान वासी ईदगाह कालोनी, विकास वासी सेक्टर 04, सूरज वासी सेक्टर 8 व अल्ताफ वासी ईदगाह कालोनी व एक किशोर को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वारदात में प्रयोग ईको गाडी को भी बरामद किया जा चुका है।

पूछताछ में सामने आया कि मृतक आकाश आरोपितों का दोस्त था और एक साथ ही स्कुल में पढे थे। जिनके पहले झगडे हुए थे जिसकी रंजिश रखते हुए 12 जुलाई को दिन के समय आरोपीगण मृतक आकाश को ईको गाडी में बैठाकर उंचा गांव सेक्टर 65 की तरफ ले गये और वहां पर आकाश की राड व डंडो से पिटाई की।

तारिफ खान, विकास, सूरज व अल्ताफ को जेल भेजा जा चुका है वहीं आरोपी सोहिल को माननीय न्यायलय में पेश कर कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

Translate »