मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण नहीं तो लाभ नहीं : डॉ अनिल सहरावत
फरीदाबाद, 18 जुलाई।
उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, फरीदाबाद डॉ अनिल सहरावत ने आज कृषि विभाग के सभी अधिकारियों की मीटिंग ली, जिसमें उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को कृषि विभाग की सभी सुविधाओं का लाभ तभी मिलेगा जब किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करेगे।
डॉ अनिल सहरावत ने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि कृषि से संबंधित किसी भी योजना जैसे कि फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदा (ओलावृष्टि, सूखा आदि), मेरा पानी मेरी विरासत, कृषि यंत्रों पर अनुदान, खाद एवं बीज पर सब्सिडी, एम.एस.पी. पर फसल की सरकारी खरीद इत्यादि, इन सभी स्कीमों का लाभ वही किसान भाई ले सकता है जिसका मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण होगा। किसान इस पोर्टल पर स्वयं या नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करा सकते है। यदि किसी भी किसान को पंजीकरण संबंधित समस्या आती है तो वह उप निदेशक कार्यालय, कमरा न0 604 में किसी भी कार्यदिवस में आकर संपर्क कर सकते है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण शुरू हो चुका है। अतः पंजीकरण की समाप्ति की तिथि आने से पहले किसान भाई पंजीकरण अवश्य करायें।