भूपानी में रोजगार मेले का आयोजन, 51 अभ्यर्थियों को मिला नौकरी का अवसर
फरीदाबाद, 18 जुलाई।
मण्डल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद तथा आरबी परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन फरीदाबाद द्वारा दिनांकः 18 जुलाई को ग्राम भूपानी स्थित “सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रागंण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान एच. एल. भूटानी, आई.एम.टी, फरीदाबाद के प्रधान प्रमोद राणा और क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कृष्ण कुमार मौजूद रहे।
इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, ITI, बीसीए, एमसीए, बीटेक, एमटेक आदि के 505 प्रार्थियों ने भाग लिया गया। मेले में 40 निजी क्षेत्र की विभिन्न संस्थापनाओं जिनमें से मुख्यता व्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड, अल्पाइन शूज़, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, फोर्टिस हेल्थकेयर, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, शाही एक्सपोर्ट्स, हिंदुस्तान वायर, हिताची द्वारा भाग लिया गया। इस रोजगार मेले में 221 प्रार्थियों को शोर्ट लिस्ट किया गया एवं मौके पर ही 51 प्रार्थियों का चयन किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कृष्ण कुमार ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेटिव (ELI) स्कीम के बारे में एसोसिएशन से आये सदस्यों, मेले में भाग लेने वाले नियोजकों तथा प्रार्थियों को बताया गया कि (ELI) ईएलआई योजना का कुल परिव्यय रु 99,446 करोड़ है। इस स्कीम का लक्ष्य दो वर्षों के अन्दर 3.5 करोड़ नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना है। यह योजना विशेष रुप से कार्यबल में नए प्रवेशकों और अतिरिक्त रोजगार सृजित करने वाले नियोक्ताओं को समर्थन प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। इस योजना का लाभ 01 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा।