सूचनार्थ:-
जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक आज दिनांक 04 अगस्त, सोमवार को दोपहर 02:00 बजे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सम्मेलन केन्द्र, सेक्टर-12, फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव, विदेशी सहकारिता, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री माननीय श्री राव नरबीर सिंह करेंगे। बैठक में मंत्री के समक्ष कुल 17 परिवाद प्रस्तुत किए जाएंगे।
बैठक की कार्यवाही के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के बैठने और जलपान की व्यवस्था कन्वेंशन सेंटर प्रदर्शनी हॉल में ग्राउंड फ्लोर पर एंट्री गेट के साथ बने रूम में की गई है।
मीडिया ब्रीफिंग: बैठक की समाप्ति के पश्चात माननीय अध्यक्ष श्री राव नरबीर सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे तथा बैठक की कार्यवाही एवं निष्कर्षों की जानकारी साझा करेंगे।
नोट:- बैठक की फोटो और वीडियो जिला लोक संपर्क कार्यालय द्वारा ही मीडिया ग्रुप में शेयर कर दी जाएंगी। पूर्व की भांति आपसे सहयोग की अपेक्षा है।
सादर
ज़िला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीदाबाद