NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों के साथ एक दर्जन एजेंडा पर की विस्तार से समीक्षा

– डीसी विक्रम सिंह ने एसीएस को फरीदाबाद जिले से संबंधित कार्यो की जानकारी कराई उपलब्ध

फरीदाबाद, 19 अगस्त।
गृह विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक लेते हुए हुए एग्री स्टैक, जनगणना, मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम, लंबित इंतकाल, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, वसीका नवीस सूचना सहित एक दर्जन एजेंडों बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी विक्रम सिंह संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए और अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा को जिला फरीदाबाद से संबंधित कार्यों बारे जानकारी उपलब्ध कराई।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि एग्री स्टैक के माध्यम से किसानों की भूमि से संबंधित सारा डाटा एक क्लिक पर देखा जा सकेगा, जिसके लिए किसानों की रजिस्ट्री करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस प्रोजेक्ट को प्रदेशभर के सभी गांवों में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए मास्टर ट्रेनर की ओर से पटवारियों और सहायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने 15 सितंबर तक कार्य पूरा करवाने का टारगेट निर्धारित किया। 

एसीएस डा. सुमिता मिश्रा ने उपायुक्तों को लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी जिला में अपडेशन का कार्य लंबित नहीं होना चाहिए। इसके लिए संबंधित उपायुक्त प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए समीक्षा करें। उन्होंने सभी उपायुक्तों को अपडेशन का कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उन्होंने मॉडर्न रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम से संबंधित वेरिफिकेशन अपडेशन, लंबित इंतकाल को विशेष अभियान चलाकर पूरा करवाने सहित अन्य एजेंडा बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय पर मांगी गई रिपोर्ट प्रस्तुत करने और डाटा को अपडेट करने के निर्देश दिए।

सभी कार्य को गंभीरता से पूरा करवाएं अधिकारी : डीसी
डीसी विक्रम सिंह ने वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि वे लंबित इंतकाल को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि ततीमा अपडेशन बहुत की महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरता से लेते हुए पूरा करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्त डाटा अपडेट रखें और मांगी गई रिपोर्ट जल्द से जल्द भिजवाएं और यह सुनिश्चित करें कि जिला से संबंधित कोई भी रिपोर्ट पेंडिंग न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि नक्शा पास करने से संबंधित कार्य निर्धारित स्थान पर अधिकृत व योग्य व्यक्ति द्वारा ही किए जाएं। अनाधिकृत व अयोग्य व्यक्ति द्वारा नक्शे पास करने से संबंधित कार्य न किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम, लंबित इंतकाल, मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित अन्य बिंदुओं व पहलुओं बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Translate »