NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पाली गाँव में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कबड्डी प्रतियोगिता, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर रहे मुख्य अतिथि

फरीदाबाद, 15 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को जिला फरीदाबाद के पाली गाँव स्थित चौधरी बुद्ध सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि पाली गाँव कबड्डी के लिए जाना जाता है और यहाँ के खिलाड़ी पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा केंद्रीय मंत्री को मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें स्टेडियम के विकास, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का 12वीं कक्षा तक अपग्रेडेशन, पक्की सड़क निर्माण जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। श्री गुर्जर ने इन मांगों को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि स्टेडियम और स्कूल के उन्नयन सहित सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और पाली गाँव समेत पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

विधायक सतीश फागना ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पाली गाँव सहित पूरे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए लगातार कार्य हो रहा है और सभी वादों को पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को शिकायत का कोई अवसर न मिले।

कार्यक्रम में ओम योग संस्थान से स्वामी ओम, जिला पार्षद हरिंद्र भड़ाना, पूर्व विधायक अतर सिंह, भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना, सरपंच रघुवीर, बलराज भड़ाना, सुरेंद्र तंवर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में हुआ, जिसमें खिलाड़ियों के साथ ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related posts

Translate »