प्रत्येक जिलावासी “स्वच्छ हरियाणा- स्वच्छ फरीदाबाद” के निर्माण में अपना योगदान दे: डीसी विक्रम सिंह
– 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के तहत फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में विभिन्न उद्योगों के सहयोग से आज विशेष सफाई अभियान आयोजित
– रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक आरडबल्यूए, एनजिओ, बाज़ार संघ, धार्मिक स्थलों, अस्पतालों के सहयोग से चलाया जाएगा यह विशेष सफाई अभियान: डीसी
– नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही “स्वच्छ हरियाणा – स्वच्छ फरीदाबाद” का लक्ष्य होगा साकार: डीसी
फरीदाबाद, 30 अगस्त
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत आज फरीदाबाद जिले में उद्योगों एवं अधिकारियों के सहयोग से विभिन्न वार्डों में प्रातः 11 से 1 बजे तक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस अभियान को प्रदेश की स्वच्छता और स्वास्थ्य सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि अधिकारी नियमित रूप से प्रगति की निगरानी करें और अधिक से अधिक जनभागीदारी को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि अभियान 11 सप्ताह तक चलेगा, जिसमें साप्ताहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने सभी जिलावासियों से आह्वान किया कि वे “स्वच्छ हरियाणा- स्वच्छ फरीदाबाद” के निर्माण में अपना योगदान दें।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ नागरिकों का सहयोग ही स्वच्छता को स्थायी बना सकता है। हर व्यक्ति यदि अपने घर, गली और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने का संकल्प ले, कचरे को निर्धारित स्थान पर डाले और प्लास्टिक व गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग करे तो सफाई अभियान को और प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करें बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। बच्चों और युवाओं को इस अभियान से जोड़कर समाज में स्वच्छता की आदत विकसित करना जरूरी है।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देने के लिए रविवार 31 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पूरे जिले में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में आम नागरिकों, आरडब्ल्यूए, एनजीओ, बाजार संघ, धार्मिक स्थल, अस्पताल एवं सामाजिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के बिना स्वच्छता का लक्ष्य अधूरा है, इसलिए सभी संगठनों और नागरिकों से अपील है कि वे मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और स्वच्छ फरीदाबाद के संकल्प को साकार करें।
डीसी विक्रम सिंह के नेतृत्त्व में अभियान की शुरुआत मथुरा रोड स्थित एस्कॉर्ट्स कुबोटा अजरोंदा प्लांट के सहयोग से मथुरा रोड और आसपास के क्षेत्रों की सफाई के साथ की गई। इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान भी उपस्थित रहे।
इस अभियान के अंतर्गत जिला फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में उद्योगों, संस्थानों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सफाई ड्राइव चलाए गए। अधिकारियों की टीमों ने सड़क, गली, पार्क एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई सुनिश्चित की तथा स्थानीय निवासियों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के महत्व के प्रति जागरूक किया।
डीसी विक्रम सिंह ने सभी जन प्रतिनिधियों, उद्योग प्रतिनिधियों, सफाई कर्मियों और वालंटियर्स का अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद किया और कहा कि इस सामूहिक प्रयास से फरीदाबाद को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का सपना साकार होगा।
जिला फरीदाबाद में इस अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में व्यापक सफाई कार्य किए गए। वार्ड 1 में श्री मयंक भारद्वाज एसडीएम बल्लभगढ़ के निर्देशन में आरएस टेक्नोलॉजीज के सहयोग से राजीव कॉलोनी सेक्टर 58 में सफाई अभियान चलाया गया। इसी के साथ वार्ड 2 में श्री त्रिलोक चंद एसडीएम बड़खल के नेतृत्व में हनुमान मंदिर रोड से लेबर चौक मार्किट रोड और सेक्टर 56 फ्लावर से ईदगाह तक सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 3 में श्री परमिंदर सिंह डिप्टी सीईओ जिला परिषद के मार्गदर्शन में मुजेसर रोड राजीव कॉलोनी फरीदाबाद में सफाई की गई। वार्ड 4 में श्री आर.ए. गौतम एक्सईएन हाउसिंग बोर्ड फरीदाबाद के नेतृत्व में सेक्टर 22 और 23 चौक पर सफाई कार्य संपन्न हुए। वार्ड 5 में श्री गजेंद्र सिंह एचसीएस जॉइंट कमिश्नर फरीदाबाद के निर्देशन में पुलिस चौकी रोड संजय कॉलोनी सेक्टर 23 पर सफाई ड्राइव आयोजित हुई। वार्ड 6 में श्री पर्वीन गोथवाल एक्सईएन पंचायती राज फरीदाबादके नेतृत्व में बूस्टिंग स्टेशन पर्वतीय कॉलोनी में सफाई की गई। वार्ड 7 में श्री देवेंद्र पाल एसटीपी फरीदाबाद के मार्गदर्शन में कम्बोज इंडस्ट्रीज के सहयोग से 55 फीट रोड गाजिपुर से सोहना रोड पर सफाई अभियान आयोजित हुआ। वार्ड 8 में श्री यजन चौधरी डीटीपी (ई) फरीदाबाद के नेतृत्व में सुंदर कॉलोनी में लघु उद्योगों के सहयोग से सफाई की गई। वार्ड 9 में श्री मनीष डीटीपी (पी) फरीदाबाद के निर्देशन में सारण तालाब रोड के पास माइक्रो एंटरप्राइजेज के सहयोग से सफाई की गई। वार्ड 10 में श्री जीतेंद्र जोशी जेसी एमसी एनाईटी जोन द्वारा डाबुआ कॉलोनी में छोटे स्केल वर्कशॉप्स के सहयोग से सफाई अभियान की शुरुवात हुई। वार्ड 11 में श्री विजय पाल यादव एएमसी फरीदाबाद के नेतृत्व में डाबुआ स्कूल के पास छोटे स्केल वर्कशॉप्स के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 12 में श्री विकास डीआरओ फरीदाबाद के मार्गदर्शन में विद्या निकेतन स्कूल के पास सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 13 में श्री परदीप कुमार डीडीपीओ फरीदाबाद के नेतृत्व में एनआईटी 1-2 चौक पर सफाई ड्राइव शुरू की गई। वार्ड 14 में श्री सुरत सिंह मलिक डीईटीसी ईस्ट फरीदाबाद के निर्देशन में इंदिरा कॉलोनी में सफाई ड्राइव शुरू की गई। वार्ड 15 में डॉ. गौरव अंतिल एसीएमसी फरीदाबाद के नेतृत्व में अमृत जल, एनएच-5, सीपी-8 नई एनआईटी, ओपोजिट आईडीबीआई बैंक, रेलवे रोड पर सफाई की गई। वार्ड 16 में श्री जीतेंद्र जोशी के मार्गदर्शन में मुल्ला होटल के पास वर्कशॉप्स पर सफाई अभियान आयोजित हुआ। वार्ड 17 में श्रीमती शिखा सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद के निर्देशन में इंडस्ट्रियल एरिया कारखाना बाग़ पर सफाई की गई। वार्ड 18 में श्रीमती एकता चोपड़ा एडिशनल सीईओ एफएमडीए फरीदाबाद के नेतृत्व में पटेल चौक स्थित उद्योग क्षेत्र में सफाई की गई। वार्ड 19 में श्रीमती गौरी मिड्ढा एडिशनल सीईओ एफएमडीए फरीदाबाद के मार्गदर्शन में पनखुरी लैमिनेटर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बड़खल पाली रोड अरावली विहार सैनिक कॉलोनी सेक्टर 49 फरीदाबाद पर सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 20 में श्री अरविंद कुमार डीईटीसी वेस्ट फरीदाबाद के नेतृत्व में अनखीर चौक और सेक्टर-21डी पर सफाई की गई। वार्ड 21 में श्री सुरेंद्र एचएफएस डीएफओ फरीदाबाद के निर्देशन में अनंगपुर चौक से ग्रीन फील्ड अंडर पास पर सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 22 में श्री मुनिश सहगल सेक्रेटरी आरटीए फरीदाबाद के मार्गदर्शन में 13वें माइलस्टोन गुरुकुल इंद्रप्रस्था एस्टेट, एनएच-19, सेक्टर 38 फरीदाबाद पर सफाई अभियान आयोजित हुआ। वार्ड 23 में श्रीमती विजेता डीईटीसी एक्साइज फरीदाबाद के नेतृत्व में टेक्सटाइल वर्क शॉप पर और वार्ड 24 में श्री अमित कुमार एसडीएम फरीदाबाद के नेतृत्व में कोसिया इलेक्ट्रॉनिक्स एलएलपी कंपनी पर सफाई की गई। वार्ड 25 में श्री नवीन कुमार ईओ एचएसवीपी फरीदाबाद के निर्देशन में सफाई ड्राइव शुरू की गई। वार्ड 26 में श्री हरिश कुमार आरओ पॉल्यूशन बल्लभगढ़ के नेतृत्व में एचपीएल एडिटिव्स सूर्या नगर पार्ट II पर सफाई की गई। वार्ड 27 में श्री आदित्य कौशिक डीएफएससी फरीदाबाद के मार्गदर्शन में गैस एजेंसी गोदाम बसंतपुर पर सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 28 में श्री यशवंत नायब तहसीलदार फरीदाबाद के निर्देशन में मवई गांव रोड खत्ता पॉइंट्स पर सफाई की गई। वार्ड 29 में श्रीमती नेहा सहारण तहसीलदार बड़खल के मार्गदर्शन में DLF फेज-1 फरीदाबाद में सफाई की गई। वार्ड 30 में श्री राजेश कुमार जेसी एमसीएफ ओल्ड जोन के नेतृत्व में सफाई कार्य संपन्न हुए। वार्ड 31 में श्रीमती दीपा डीईटीसी ईस्ट फरीदाबाद के निर्देशन में सफाई ड्राइव शुरू की गई। वार्ड 32 में श्री समीर यादव डीईटीसी नॉर्थ फरीदाबाद के नेतृत्व में महाराना प्रताप रोड से कमल डिपो रोड तक सफाई अभियान आयोजित हुआ। वार्ड 33 में श्रीमती सुमन संधू डीईटीसी साउथ फरीदाबाद के मार्गदर्शन में प्रॉम्प्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड पर सफाई की गई। वार्ड 34 में श्री विकास ढांडा ईओ 2 फरीदाबाद के नेतृत्व में सफाई कार्य संपन्न हुए। श्री राजेश कुमार जेसी एमसीएफ ओल्ड जोन के निर्देशन में वार्ड 35 में सफाई अभियान आयोजित हुआ। वार्ड 36 में लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड सेक्टर 16 मोती महल से सेक्टर 16 कमिश्नर ऑफिस रोड पर श्रीमती रितु बन्सीवाल ओएसडी टू कमिश्नर फरीदाबाद डिवी., फरीदाबाद के नेतृत्व सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 37 में श्री करण सिंह भगोरिया जॉइंट कमिश्नर एमसी. बल्लभगढ़ के मार्गदर्शन में नरेंद्र ग्रेव्युर प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्री एरिया सेक्टर-4 पर सफाई की गई। वार्ड 38 में श्री अश्विनी सिंह स्पेशल ऑफिसर/सैंटेशन फरीदाबाद के नेतृत्व में सफाई की गई। वार्ड 39 में श्री करण सिंह भगोरिया जॉइंट कमिश्नर एमसी के निर्देशन में सेक्टर-7,10 चौक से जन कल्याण मंदिर सेक्टर-7 पर सफाई की गई। वार्ड 40 में श्री भगत प्रताप डीएलसी फरीदाबाद के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 41 में श्री राहुल बेरवाल एक्सईएन पब्लिक हेल्थ फरीदाबाद के मार्गदर्शन में सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 42 में श्री कुलजीत भडाना एक्सईएन मीकाडा फरीदाबाद के नेतृत्व में आज़ाद नगरमें सफाई की गई। वार्ड 43 में श्री सचिन कुमार डीजीएम एचएसआरडीसी फरीदाबाद के निर्देशन में तिगांव रोड वार्ड पर सफाई अभियान आयोजित किया गया। वार्ड 44 में श्री एस.के. कटारिया ईएम एचएसआईडीसी फरीदाबाद के नेतृत्व में सेक्टर-68 में सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड 45 में श्री संदीप आरओ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद के नेतृत्व में एस्कॉर्ट्स कूबोटा लिमिटेड सेक्टर 13 फरीदाबाद पर सफाई की गई। वार्ड 46 में श्री भुमिका लांबा तहसीलदार बल्लभगढ़ के मार्गदर्शन में इंडस्ट्रियल वर्कशॉप नावू कॉलोनी में सफाई अभियान आयोजित हुआ।